Shreyas Iyer gets irritated with questions of number 4 batting position | वनइंडिया हिंदी

2020-03-06 325

Shreyas Iyer impressed with his batting on the New Zealand tour and seems to have solved the No 4 conundrum for India. Shreyas Iyer said the talk around the No. 4 position ‘irritates’ him and stressed he would bat anywhere the team demands. Oh, it really gets to me … to the extent that sometimes the debate itself begins to get irritating. It’s not like I’m the only batsman who can bat at No.4,” Iyer told Times of India.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है. श्रेयस अय्यर ने कहा है कि नंबर चार के डिबेट ने मुझे परेशान कर दिया है. दरअसल, युवराज सिंह के संन्यास के बाद से नंबर चार के लिए टीम इंडिया जूझती रही है. सुरेश रैना के बाहर होने कारण भी भारत को सही नंबर चार बल्लेबाज नहीं मिल पाया। इस दौरान कई खिलाड़ियों को आजमाया भी गया. लेकिन, कोई सफल नहीं हो सका. इस बीच श्रेयस अय्यर ने कुछ उम्मीदें जगाई हैं. भारत के इस बल्लेबाज ने नंबर चार पोजीशन पर आकर अच्छी बल्लेबाजी की है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर ने कहा, “अब मैं नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी करते हुए खुद को सहज महसूस करता हूं."

#ShreyasIyer #TeamIndia #SureshRaina